बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
जगदीशपुर थाना की डायल 112 टीम को दो पक्षों के बीच नौतन एवं जगदीशपुर थाना के बॉर्डर पर स्थित गांव मनियारी घोठा टोला में मारपीट की घटना की सूचना प्राप्त हुई
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। 22 दिसंबर 25 को समय लगभग 5:30 बजे संध्या में जगदीशपुर थाना की डायल 112 टीम को दो पक्षों के बीच नौतन एवं जगदीशपुर थाना के बॉर्डर पर स्थित गांव मनियारी घोठा टोला में मारपीट की घटना की सूचना प्राप्त हुई। 112 टीम के द्वारा इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी गई। सूचना के बाद जगदीशपुर थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर मारपीट में हुए जख्मियों को ईलाज हेतु GMCH बेतिया भेजा गया। जहां ईलाज हेतु जाने के क्रम में एक युवक की मृत्यु हो गई। नौतन थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पैसे के लेन देन को लेकर मारपीट होने की बात बताई गई। इस मामले में मारपीट कर रहे युवकों में से एक की गिरफ़्तारी की गई है। तथा अन्य की पहचान कर छापेमारी की जा रही है।








