AMIT LEKH

Post: समृद्धि यात्रा में सबसे बड़ा आकर्षण बना सैंड आर्ट, मुख्यमंत्री ने कलाकार मधुरेंद्र को कहा ‘थैंक्यू’

समृद्धि यात्रा में सबसे बड़ा आकर्षण बना सैंड आर्ट, मुख्यमंत्री ने कलाकार मधुरेंद्र को कहा ‘थैंक्यू’

पटना से कार्यालय ब्यूरो का संकलन :

समृद्धि यात्रा में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना करते सीएम ने कहा थैंक यू

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

मोतिहारी/पटना, (पूजा शर्मा)। मधुबनी जिले में मंगलवार को आयोजित बिहार समृद्धि यात्रा 2026 के दौरान भारत के प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार की कलाकृति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बन गई।

फोटो : अमिट लेख

झंझारपुर के अररिया संग्राम दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में मधुरेंद्र कुमार ने विकसित बिहार के सात निश्चय-3 पर आधारित भव्य सैंड आर्ट तैयार की, जिस पर “समृद्धि यात्रा 2026” अंकित था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब सभी स्टालों का निरीक्षण करते हुए मुख्य मंच के प्रवेश द्वार पर पहुंचे, तो उनकी नजर प्रवेश द्वार के ठीक सामने बालू से बनी उनकी ही तस्वीर पर पड़ी। मुख्यमंत्री कुछ क्षणों तक रुककर कलाकृति को निहारते रहे और मुस्कुराते हुए वहां मौजूद सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को ‘थैंक्यू’ कहा। मुख्यमंत्री की यह प्रतिक्रिया वहां उपस्थित लोगों के लिए खास क्षण बन गया। कार्यक्रम में मौजूद जनसमूह के बीच यह सैंड आर्ट आकर्षण का केंद्र रही। मुख्यमंत्री के प्रस्थान के बाद बड़ी संख्या में लोग बालू से बनी इस कलाकृति को देखने पहुंचे। लोगों ने कलाकार के साथ सेल्फी लेकर तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे यह कलाकृति तेजी से वायरल हो गई। मधुरेंद्र कुमार ने अपनी इस कलाकृति के माध्यम से “समृद्ध मधुबनी, विकसित बिहार” का संदेश दिया। मौके पर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डीजीपी विनय कुमार, पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद, सांसद संजय झा, मधुबनी डीएम आनंद शर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार, जिला कला एवं सांस्कृतिक पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारियों और गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने कलाकार की सराहना करते हुए बधाई दी। समृद्धि यात्रा के इस आयोजन में सैंड आर्ट ने न केवल जनजागरूकता का संदेश दिया, बल्कि कला के माध्यम से विकास की अवधारणा को भी प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Recent Post