बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
जगदीशपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि हरदिया मन में आपसी विवाद में एक युवक पप्पु साह पिता छोटेलाल साह गांव खड्डा बंगला टोला थाना नौतन को चाकू मार दी गई है
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। जगदीशपुर थाना क्षेत्र एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर मोटरसाइकिल की गायब कर दिए जाने की खबर है। उक्त संबंध में एसडीपीओ -2 रजनीकांत प्रियदर्शी ने बताया कि 28 जनवरी 26 को समय 1 बजे जगदीशपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि हरदिया मन में आपसी विवाद में एक युवक पप्पु साह पिता छोटेलाल साह गांव खड्डा बंगला टोला थाना नौतन को चाकू मार दी गई है।

सूचना के उपरांत जगदीशपुर थानाध्यक्ष द्वारा घायल युवक को 112 की गाड़ी से GMCH बेतिया ले जाया गया, जहां ईलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना के कारणों की जांच पड़ताल की गई। प्रारंभिक जांच में आपसी पट्टीदारी के आपसी रंजिश में नवयुवकों के बीच प्रेम प्रसंग के कारण विवाद प्रतीत होता है। इसी विवाद के कारण मृतक को जगदीशपुर थाना के हरदिया मन बुलाकर चाकू मार दिया गया तथा उसका मोटरसाईकिल भी अभियुक्तों द्वारा गायब कर दिया गया। इस मामले में अब तक चार संदिग्धों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। तथा मृतक का मोटरसाईकिल को बरामद कर लिया गया है। इस मामले में प्राथमिकी एवं अन्य आवश्यक कारवाई की जा रही है। इस मामले में 29 जनवरी 26 को बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा पुलिस पदाधिकारियों को इस मामले का शीघ्र उद्वेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने का दिशा निर्देश दिया।








