AMIT LEKH

Post: बिहार पुलिस एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न

बिहार पुलिस एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न

चयन प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारी एएसआई बीएमपी 12वी बटालियन महाशंकर चौधरी एवं उपाध्यक्ष  संजीव कुमार झा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ

विभिन्न पांच पदों के लिए सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए

✍️ जितेन्द्र कुमार, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख

वीरपुर (सुपौल)। भीमनगर स्थित बीएमपी 15 वी बटालियन के मुख्यालय में सुपौल शाखा का चुनाव रविवार को सम्पन्न कर लिया गया। जहाँ विभिन्न पांच पदों के लिए सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए। चयन प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारी एएसआई बीएमपी 12वी बटालियन महाशंकर चौधरी एवं उपाध्यक्ष  संजीव कुमार झा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में बीएमपी 15वी बटालियन भीमनगर के एएसआई से इंस्पेक्टर तक के पदाधिकारी शामिल हुए। जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी महाशंकर चौधरी ने बताया कि जिसमे अध्यक्ष पद के लिए एएसआई शिवनारायण यादव, उपाध्यक्ष एएसआई रामबाबू सिंह, सचिव एसआई संजय कुमार राय, कोषाध्यक्ष एएसआई ज्ञानचंद पासवान तथा संयुक्त सचिव के लिए एसआई मो अली के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। नामांकन के लिए दिए गए समय पूरा होने तक दूसरे किसी पक्ष के द्वारा नामांकन नही किया गया। जिस कारण से अध्यक्ष पद के लिए शिवनारायण यादव, उपाध्यक्ष के लिए रामबाबू सिंह, कोषाध्यक्ष के लिए ज्ञानचंद पासवान सचिव के लिए संजय राय और संयुक्त सचिव पद के लिए मो अली निर्विरोध निर्वाचित हुए। जानकारी अनुसार यह निर्वाचन तीन वर्षों के लिए होता है और तीन साल के बाद केंद्र के द्वारा निर्धारित तिथि में यह चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाती है। इसी क्रम में भीमनगर स्थित बीएमपी 15 वी बटालियन मुख्यालय में आज रविवार को बिहार पुलिस एसोसिएशन की चुनाव सम्पन्न कर ली गई। जहां सभी पांच पदों पर निर्विरोध चयन की। प्रक्रिया पूरी कर ली गई। चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद चुने गए पदाधिकारियों ने एक दूसरे को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। वही इस मौके पर सभी चुने गए पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र भी सौंपा गया।

Comments are closed.

Recent Post