पिपरा थाना पुलिस ने विभिन्न कांडों में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (पूर्वी चम्पारण)। पूर्वी चम्पारण जिला के पिपरा थाना पुलिस ने विभिन्न कांडों में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिपरा थाना क्षेत्र के श्रीपुर कस्वा गांव निवासी विनोद पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध 169, 392, 395 कांड संख्या दर्ज था। जिसमें अभियूक्त पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।