AMIT LEKH

Post: विपक्षी एकता बैठक पर तेज़ होने लगी सियासती घमासान

विपक्षी एकता बैठक पर तेज़ होने लगी सियासती घमासान

भाजपा ने घोषणा किया है कि वह 12 जून को विपक्षी एकता की बैठक के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी

इस पर जदयू कोटे के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से फेल हो चुकी है और वह विपक्षी एकता से डरी हुई है

✍️ अमित कुमार, स्टेट हैड
– अमिट लेख

पटना, (विशेष)। 12 जून को पटना में होने वाली विपक्षी एकता की बैठक पर अब सियासत तेज होने लगी है। भाजपा ने घोषणा किया है कि वह 12 जून को विपक्षी एकता की बैठक के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी। इस पर जदयू कोटे के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से फेल हो चुकी है और वह विपक्षी एकता से डरी हुई है। देश की मोदी सरकार 9 साल बेमिसाल बना रही है लेकिन वह बताएं क्या देश में बेरोजगारी कम हुई महंगाई कम हुई या भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा ? देश की जनता को किए गए वादे मोदी सरकार ने पूरा नहीं किया भैया पर विशाल नहीं बकवास 9 साल बीते है। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर कहा कि जब नरेंद्र मोदी विदेश जाते हैं तो क्या देश का मान सम्मान बढ़ जाता है अगर देश की हकीकत को सही बताना अपमान करना है तो प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी क्या किया करते थे ?

Comments are closed.

Recent Post