



एकदिवसीय बैठक जिलाध्यक्ष वीरबल यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। आज दिनांक – 23.06.2023 को राष्ट्रीय जनता दल, भोजपुर जिला अंतर्गत सभी प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष की एकदिवसीय बैठक जिलाध्यक्ष वीरबल यादव के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से राजद बिहार प्रदेश द्वारा निर्देशित “अंबेडकर परिचर्चा” कार्यक्रम को पंचायत एवं बूथ स्तर पर आयोजित करने को लेकर प्रखंड अध्यक्षों एवं नगर अध्यक्ष को दिशा निर्देश दिया गया। वहीं कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रखंड प्रभारियों को भी नियुक्त किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वीरबल यादव ने कहा की आगामी 25 जून से 02 जुलाई तक एवं 07 जुलाई से 20 जुलाई तक भोजपुर जिला अंतर्गत सभी प्रखंड के पंचायतों और नगर अंतर्गत सभी वार्डों में अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित होने वाली है। इस परिचर्चा के माध्यम संकल्पित हो कर लोकतंत्र के लिए खतरा बन चुकी एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकना है। वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम से जुड़ी राजद बिहार प्रदेश के दिशा निर्देश को जारी करते हुए जिला प्रधान महासचिव रामबाबू पासवान ने बताया की उक्त कार्यक्रम सभी पंचायत में दलित, वंचित टोला एवं अंतिम पंक्ति में खड़े समाज के बीच मनाना है। केंद्र की साजिशों को चोट देते हुए संविधान की रक्षा करनी है। कार्यक्रम की सफलता के लिए आरा नगर में सेराज अंसारी, आरा सदर में मंटू शर्मा, बिहियाँ में राकेश सिंह, गड़हनी में मुकेश सिंह यादव, चरपोखरी में जितेन्द्र प्रताप सिंह, शाहपुर में जितेन्द्र चौबे, पिरो में सुरेंद्र सिंह, जगदीशपुर में चिंता देवी, तरारी में प्रमोद सिंह, बड़हरा में हीरा ओझा, कोइलवर में नंद किशोर सिंह, संदेश में सुरेश विश्वकर्मा, अगिआंव में धनंजय सिंह, उदवंतनगर में एकराम आलम, सहार में लालबिहारी सिंह यादव को प्रभारी बनाया गया है। बैठक में मदन राय, ओम प्रकाश शर्मा, प्रो. सियाराम, विमल कुमार सिंह, शिवपर्सन यादव, श्री निवास यादव, ललित राय, छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक रंजन, प्रमोद यादव, विक्रम यादव, धर्मेंद्र चंद्रवंशी आदि मौजूद थे।