AMIT LEKH

Post: आम आदमी पार्टी ने आहुत किया संगठन निर्माण बैठक

आम आदमी पार्टी ने आहुत किया संगठन निर्माण बैठक

रविवार को आम आदमी पार्टी का संगठन निर्माण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली ने की

✍️ प्रतिनिधि

– अमिट लेख
सिसवा बाजार, (महराजगंज)। गत दिवस रविवार को आम आदमी पार्टी का संगठन निर्माण बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली ने की।

बैठक के मुख्य अतिथि पार्टी के जिलाध्यक्ष रामकुमार पटेल रहे और मुख्य वक्ता पशुपतिनाथ गुप्ता रहे। बैठक में नसरुद्दीन शाह को पार्टी का सिसवा विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया व विनोद भारती को निचलौल ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया। जबकि, दिलीप यादव को मिठौरा ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया तथा राकेश कनौजिया को निचलौल का नगर अध्यक्ष बनाया गया।

वहीं, समसुद्दीन अंसारी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का मिठौरा ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया। लारी भाई को निचलौल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष बनाया गया तथा गीता देवी को निचलौल से महिला प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष बनाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार आविद अली को निचलौल ब्लॉक अल्पसंखयक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में कई प्रकोष्ठों का गठन किया गया और नये-नये साथियों को पार्टी की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में मुकेश राज, सेराजुद्दीन, जगदीश सहानी, बद्री विशाल, गणेश वर्मा, खुर्शीद, शहाबुद्दीन, लीलावती, पिंटू, सौकत, सलहनता आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments are closed.

Recent Post