AMIT LEKH

Post: तेरह जुलाई भाजपा विधानसभा मार्च निकालेगी

तेरह जुलाई भाजपा विधानसभा मार्च निकालेगी

शिक्षक अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने हेतु विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होते हीं 13 जुलाई को भाजपा विधानसभा मार्च निकालेगी

सह-संपादक

-अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा यह कहा जाना कि बिहार में मेघावी छात्रों की कमी है के विरोध में और शिक्षक अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने हेतु विधानसभा का मानसून सत्रशुरू होते हीं 13 जुलाई को भाजपा विधानसभा मार्च निकालेगी, जिसमें पश्चिम चंपारण की अच्छी भागीदारी होगी। उक्त बातें मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए पश्चिम चंपारण सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल कहीं। उन्होंने कहा कि अब तक शिक्षक अभ्यर्थियों के फार्म में 8 बार बदलाव किया जा चुका है। आगे उन्होंने कहा कि चाचा को पलटू राम कहते कहते स्वयं भतीजा तेजस्वी यादव भी पलटू राम बन गए हैं। सांसद डॉक्टर जयसवाल ने कहा कि आज सुबह मेरी केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बात हुई है, उन्होंने छावनी आर ओ बी निर्माण कार्य में हो रही देरी पर चिन्ता जताते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा इस काम को जितेंद्र यादव नामक एक ठेकेदार से कराया जा रहा है जो बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बहुत करीबी बताए जाते हैं। जिसके कारण छावनी आरओबी निर्माण कार्य में साजिश के तहत देरी की जा रही है ताकि निर्धारित समय पर पूरा नहीं हो सके। इस आरओबी का उद्घाटन अक्टूबर माह में सुनिश्चित किया गया था जो संभव नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा हर सप्ताह छावनी आर ओ बी निर्माण कार्य की रिपोर्टिंग मांगी गई है। जिसका निर्माण 138 करोड़ रुपए में कराया जाना है रेल मंत्री ने गारंटी दिया है कि अक्टूबर तक हर हाल में छावनी आरओबी का एक पुल बनकर तैयार हो जाएगा और दो पुल इसके दो माह के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। उसके बाद वह चालू हो जाएगा, सांसद ने आरोप लगाया कि बिहार की दुर्दशा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार में कुल 54 रेल पुल रेल विभाग द्वारा बनाया जाना था। इससे बिहार सरकार पथ निर्माण विभाग के द्वारा स्वयं बनवाना चाहती है जिसके कारण यह मामला लटका हुआ है। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रुपेश लाल श्रीवास्तव, दीपेंद्र सर्राफ, विजय चौधरी, रिंकी गुप्ता, छोटे सिंह, बबलू जी आदि भाजपा नेता उपस्थित थे।

Recent Post