AMIT LEKH

Post: हजारो परीक्षार्थियों ने भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय आरा में लिया शरण

हजारो परीक्षार्थियों ने भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय आरा में लिया शरण

भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने अपने कार्यालय को छात्रों के लिए निवास स्थल के रूप में तात्कालिक रूप से निशुल्क सहयोग करने का काम किया है

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में परीक्षार्थियों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए। भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने अपने कार्यालय को छात्रों के लिए निवास स्थल के रूप में तात्कालिक रूप से निशुल्क सहयोग करने का काम किया है। हजारों की संख्या में परीक्षार्थियों ने भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय शहीद भवन आरा में शरण लेकर परीक्षा देने का काम किया।

जिसके लिए भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक राम ने सराहनीय कार्य किया है। दिन-रात लगकर छात्रों को रहने खाने के प्रबंध सुनिश्चित किया है। कष्ट में पड़े छात्रों को भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ठहरने के लिए जगह प्रबंधन करने से छात्रों में हर्ष एवं उल्लास का माहौल है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रति छात्रों का रुझान तेजी से बढ़ा  है। छात्र समझ रहे हैं, कि, कांग्रेस जब विपक्ष में भी है तो हमें ठहरने का जगह तक दे रही है। भाजपा जब सत्ता में है तो नौकरी भी छीन रही है। रहने खाने का व्यवस्था भी कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहा है। कांग्रेस का साथ हमेशा छात्रों और नौजवानों को मिला है। राहुल गांधी के प्रति विश्वास जताते हुए छात्रों ने अगले चुनाव में राहुल गांधी जी को सपोर्ट करने का निर्णय भी लिया है। उक्त जानकारी  भारतीय अशोक राम अध्यक्ष भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने “अमिट लेख” को दी।

Recent Post