बाल अधिकार एवं सरकारी योजनाओं पर अभिभावक एवं केयर गिवर्स के साथ जागरूकता अभियान
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। आज दिनांक 08-09-2023 को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, गोरखपुर शाखा – निचलौल द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत रेंगहिया एवं झुलनीपुर में जागरूकता अभियान के तहत अभिभावक एवं केयर गिवर्स के साथ बाल विवाह, बाल शोषण, बाल श्रम, शिक्षा के अधिकार, आईसीडीएस, सरकारी योजनाओं पर दोनों जगहों में बैठक आयोजित हुई।
सर्वप्रथम राजेश गुप्ता, प्रधानाचार्य राहुल सांकृत्यायन शिक्षण संस्थान की अध्यक्षता में रेगहिया और कम्पोजिट विद्यालय झुलनीपुर में सहायक अध्यापक अश्विनी की अध्यक्षता मे दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के जिम्मेदार बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बैठक का उद्देश्य बताया। और अध्यापक राजेश गुप्ता ने बाल विवाह के दुष्परिणाम पर बताते हुए कानूनी प्रक्रिया पर चर्चा किया। एस एस बी,22 वीं बटालियन झुलनीपुर के प्रभारी जी सैली ने बाल शोषण पर जोर देते हुए बाल तस्करी रोकने हेतु बल दिया। साधना ने बाल श्रम निषेध एवं कानूनी कार्रवाई पर जागरूक किया, अध्यापकगण ने शिक्षा के अधिकार पर जानकारी देते हुए नियमित रूप से विद्यालय आने पर प्रेरित किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सरस्वती, मीरा देवी, अन्जु देवी ने आई सी डी एस द्वारा संचालित सेवाएं, पोषण सप्ताह पर जोर दी। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम निचलौल के अम्बरीष कुमार पटेल ने सरकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मातृत्व वन्दना योजना, जननी सुरक्षा योजना और पीजीएसएस के छेदी, रामनगीना, शालिनी , साधना, मेनका ने प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, बालिका समृद्धि योजना आदि पर जानकारी दी।
साथ ही साथ चाइल्ड सेफगार्डिंग पर जोर दिया गया। इस अवसर पर 150 बच्चियों एवं महिलाओं को मासिक धर्म स्वक्षता हेतु स्वास्थ्य विभाग की साझेदारी में सेनटरी पैड वितरण किया गया। बैठक में पंचायत सदस्य,अभिभावक के रुप में मां, बाप, बहन, भाई, केयर गिवर्स के रूप में आशा, आंगनवाड़ी सहायिका, अध्यापक, समुदाय आधारित संगठन के प्रतिनिधियों के साथ एस एस बी झुलनीपुर के टीम एवं पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा – निचलौल के श्रवण कुमार, छेदी प्रसाद, रामनगीना, शालिनी, साधना,मेनका उपस्थित रहे।