AMIT LEKH

Post: जनजागरुक्ता से रुकेगी बाल श्रम और बाल विवाह : उप जिला अधिकारी निचलौल

जनजागरुक्ता से रुकेगी बाल श्रम और बाल विवाह : उप जिला अधिकारी निचलौल

बाल सुरक्षा के मुद्दों पर विभिन्न हितभागियो के साथ एक दिवसीय बैठक उप जिला अधिकारी सत्यप्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में तहसील सभागार निचलौल में आयोजित हुई

न्यूज़ डेस्क, महराजगंज ब्यूरो

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महाराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। आज़ शुक्रवार को निचलौल तहसील सभागार में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा, निचलौल के द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तत्वावधान में बाल सुरक्षा के मुद्दों पर विभिन्न हितभागियो के साथ एक दिवसीय बैठक उप जिला अधिकारी सत्यप्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में तहसील सभागार निचलौल में आयोजित हुई।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

बैठक में युनिसेफ गोरखपुर के बाल सुरक्षा सलाहकार नीरज शर्मा ने बाल सभा का नियमित बैठक करते हुए बच्चों के मुद्दों पर कार्यवाही करने की बात कही और ग्राम पंचायत विकास प्लान (जी पी डी पी) में बाल अधिकार पर फोकस किया। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि सुरोखित शैशव कार्यक्रम द्वारा बच्चों को बाल श्रम, बाल विवाह, बाल शोषण, बाल यौन शौषण, बाल तस्करी से बचाने का कार्यक्रम है। जिसके तहत निचलौल, नौतनवां, मिठौरा ब्लाक के 25 गांव में कार्य किया जा रहा है। बाल श्रम और बाल विवाह रोकने हेतु धार्मिक पूजारियो की मदद भी लेना अनिवार्य है।

छाया : अमिट लेख

उप जिलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्र ने बताया कि जनजागरुक्ता से ही रूकेगी बाल श्रम और बाल विवाह और बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है। खण्ड शिक्षा अधिकारी आनन्द कुमार मिश्र ने बताया कि 14 वर्ष तक के बच्चों से कार्य करना कानूनी अपराध है। बाल विवाह के प्रति समाज में जागरूकता की बात कही और बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभाव पर भी फोकस किया। जिला बाल संरक्षण संरक्षण अधिकारी जकी अहमद ने बच्चों के समस्याओं पर चर्चा करते हुए सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। एस एस बी,22 वीं बटालियन झुलनीपुर के मुकेश कुमार ने बताया कि सभी विभाग को एक साथ मिलकर बच्चों की सुरक्षा में आगे आना है। और बार्डर क्षेत्र में बाल तस्करी रोकने में हर स्तर पर सहयोग करने के लिए बताये। पीजीएसएस प्रभारी सिस्टर जगरानी ने बतायी कि हेल्पलाइन नंबर चाइल्डलाइन 1098, पुलिस 112, आशा ज्योति केंद्र 181, एस एस बी 1903 पर जागरूक किया। इस अवसर पर डोमा खण्ड कृषक इण्टर कालेज, रामहर्ष इण्टर कालेज, मसीह सेवाश्रम इण्टर कालेज, राधा कुमारी इण्टर कालेज, निचलौल, मिठौरा, लक्ष्मीपुर, छितौना मदरसे के प्रधानाचार्य,बाल संरक्षण अधिकारी जकी अहमद, ए डी ओ पंचायत सिसवा बाजार राधेश्याम गुप्ता,विनय कुमार पाण्डेय, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी ठूठीबारी लाल मणि दुबे, संगिनी सीमा तिवारी, निचलौल, सिसवा, मिठौरा ब्लाक के स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्राम विकास विभाग, आई सी डी एस विभाग, पंचायत विभाग, वालंटियर, एनम, आंगनवाड़ी, प्लान इण्डिया, मानव सेवा संस्थान, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के सिस्टर जगरानी, श्रवण कुमार, आनन्द साधना, मेनका, कृष्ण मोहन, उपस्थित रहे।

Recent Post