बुधवार को सी पी आई एम बेतिया मझौलिया लोकल कमेटी ब्रांच की बैठक रशीद मियां की अध्यक्षता में जौकटीया चौक पर सम्पन्न हुआ
न्यूज़ डेस्क, बेतिया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बुधवार को सी पी आई एम बेतिया मझौलिया लोकल कमेटी ब्रांच की बैठक रशीद मियां की अध्यक्षता में जौकटीया चौक पर सम्पन्न हुआ।
बैठक को माकपा लोकल मंत्री सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि महंगाई, बेरोज़गारी अपनी चरम सीमा पर है तो दूसरी तरफ केन्द्र की सरकार जाती और धर्म के नाम पर 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है जिसे हमें सजग होने की जरूरत है। जिला कमेटी सदस्य नीरज बरनवाल ने कहा कि आज पार्टी के सामने गंभीर संकट है कि कैसे देश की संविधान को बचाया जाए। जनता को मिले तमाम जनतांत्रिक अधिकारों की रक्षा कैसे किया जाए।
देश की एकता और अखंडता को सुरक्षित कैसे रखा जाए। धर्मनिरपेक्षता देश में कायम कैसे रहे ।क्योंकि देश की केंद्र की मोदी सरकार इन अधिकारों को समाप्त करने में लगी हुई है। वह सांप्रदायिकता की आग में देश को झोंक देना चाहती है । देश के कोने कोने में नफरतों के बीज बोए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें आज गांव-गांव में नरेंद्र मोदी की जन विरोधी, संविधान विरोधी, लोकतंत्र विरोधी, किसान विरोधी, नौजवान विरोधी सरकार को आगामी 2024 के चुनाव में धूल चटाने के लिए सड़कों पर उतरना होगा।
देश से भाजपा भगाओ देश बचाओ का नारा देना होगा और आगामी लोकसभा चुनाव में अपना एक-एक कीमती वोट इंडिया गठबंधन के दलों को देकर इंडिया को जिताना होगा । तभी हम देश की रक्षा कर पाएंगे।इसी परिपेक्ष्य में पोलीट ब्यूरो सदस्य का॰ अशोक ढवले, राज्य मंत्री का॰ललन चौधरी, केन्द्रीय कमेटी सदस्य का॰अवधेश कुमार, राज्य सचिव मंडल सदस्य का॰ प्रभुराज नारायण राव 01नवम्बर को शुभ लक्ष्मी उत्सव भवन में समय 11बजे दिन में सम्बोधित करेंगे जिसमें आप सैकड़ों की संख्या में आपकी भागीदारी हो। आज की बैठक में सदरे आलम, मुस्तकीम साईं,छठु भगत,बाढ़ु राम,चम्पा देवी, कैलाश यादव, सुदामा मांझी के साथ और भी साथी मौजूद थे।