ग्रामीणों की सुचना पर सेमरा पुलिस ने मौके पर पहुँच मृत युवती का शव किया बरामद
थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह की देख रेख में नहर से निकला गया मृत युवती का शव
पुलिस ने कागजी कार्यवाही के उपरांत शव को अन्त्य परिक्षण हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा को भेजा शव
न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो
कमलेश कुमार यादव
-अमिट लेख
सेमरा बाज़ार, (संवाददाता)। थानाक्षेत्र के कटकुइयां देवी स्थान स्थित मेला ग्राउंड के निकट आज सुबह 09 बजे के लगभग ग्रामीणों द्वारा त्रिवेणी मुख्य नहर में तैरती हुई एक लाश देखी गई। जिसकी सूचना पाकर मौके पर सेमरा पुलिस पहुँच कर नहर में बह रहे अज्ञात युवती के शव को बाहर निकलवाया गया। मृत युवती की उम्र तकरीबन 20-22 वर्ष आंकी जा रही है, जो गोरी चिट्टी और धारीदार मेहरून रंग का लेगिंस तथा ब्लू प्रिंट का टॉप पहनी हुई है। थानाध्यक्ष सेमरा धीरज कुमार सिंह ने मौका मुआयना कर बरामद युवती के शव को बगहा स्थित अनुमंडलीय अस्पताल अन्त्य परिक्षण हेतु भेजवा दिया। वहीँ घटना के बारे में संवाद लिखे जाने तक ना तो मृत युवती के बारे में कोई शिनाख्त हो पाई थी और ना हीं उसके मरने के बारे में किसी प्रकार की जानकारी सुलभ हो पाई थी। बहरहाल सेमरा पुलिस बरामद शव और उसकी मौत के बारे में सुराग ढूँढने में जुट गई है। त्रिवेणी नहर से युवती का शव बरामद होने से एक बार फिर से अटकलों का बाज़ार गर्म हो चला है। बतातें चले पीछे के वर्षों में ऐसे हीं एक आदिवासी युवती को एक वहशी ऑटो चालक ने हवश का शिकार बनाने की चेष्टा में उसकी हत्या कर सुराग मिटाने खातिर उसके शव को त्रिवेणी नहर के हवाले कर दिया था। जिसे ग्रामीणों की शिनाख्त पर प्रतापपुर के समीप नहर से बरामद किया गया था और उस घटना से जुड़े अभियुक्त पुलिस की तत्परता से आज भी सलाखों के पीछे है।