प्रखण्ड क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग एनएच 327 ई.पर तमकुल्हा चौक के समीप आज रोज शुक्रवार को दिन में तेज रफ्तार बाइक चालक ने स्कूल से घर लौट रही छात्रा को टक्कर मार दी
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। प्रखण्ड क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग एनएच 327 ई.पर तमकुल्हा चौक के समीप आज रोज शुक्रवार को दिन में तेज रफ्तार बाइक चालक ने स्कूल से घर लौट रही छात्रा को टक्कर मार दी। जिसमें छात्रा सहित बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे जदिया 112 की टीम में शामिल विजय कुमार,रामबाबू साह, खुशबू कुमारी के द्वारा इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर डॉ.बीएन पासवान के द्वारा सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। और डॉक्टर ने बताया सभी जख्मी खतरे से बाहर है। जख्मी छात्रा जदिया थाना क्षेत्र के खूंट गौशाला निवासी नेहा कुंमारी उम्र 15 वर्ष और बाइक चालक पूर्णिया जिले के पुरैनी श्रीनगर निवासी रंजीत पासवान उम्र 25 वर्ष है। प्राप्त सूचना के अनुसार घटना के संदर्भ में जख्मी बाइक चालक ने बताया कि मैं अपने ससुराल त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर से अपनी पत्नी व बच्ची को लेकर बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान जदिया हाईस्कूल में छुट्टी के बाद अपनी सहेलियों के साथ साइकिल से घर जा रही नौवीं की छात्रा की साइकिल में टक्कर लग गई। इस सड़क दुर्घटना घटना में बाइक चालक की पत्नी सोनी कुमारी व उनकी बच्ची भी मामूली रूप से चोटिल हो गई।