सुपौल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जदिया थाना क्षेत्र के महर्रमपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
जितेन्द्र कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। सुपौल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जदिया थाना क्षेत्र के महर्रमपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस दौरान पुलिस ने दर्जनों अर्धनिर्मित पिस्तौल कारतूस सहित अवैध लोडेड देशी पिस्तौल बरामद किया है। आज जानकारी देते हुए सुपौल एसपी शैशव यादव ने बताया कि 26 अक्टूबर 2023 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की जदिया थाना क्षेत्र के महर्रमपुर वार्ड नम्बर 15 निवासी फसिउर रहमान के पुत्र अरशे आलम अपने अन्य सहयोगी के साथ आवासीय परिसर में अवैध हथियार का निर्माण एवं बिक्री का कारोबार करते हैं। सूचना के आधार पर त्रिवेणीगंज अंचल पुलिस निरीक्षक सत्यनारायण राय के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये अरशे आलम की घर की घेराबंदी कर छापामारी प्रारंभ किया गया। छापामारी के क्रम में अरशे आलम के आवसीय परिसर के पश्चिम चाहरदिवारी के अंदर ग्राउण्ड मकान के कमरा से क्रमशः एक लेंथ मशीन, एक मीलिंग मशीन, दो ड्रील मशीन, 5 विद्युत मोटर, 3 बेस, 20mm मोटा एवं दो ईंच चौड़ा लोहा का प्लेट वजन लगभग 80 किलोग्राम, 20mm मोटा एवं चार ईंच चौड़ा का लोहा का प्लेट वजन लगभग 60 किलोग्राम, एक ग्राइण्डर मशीन, 4 लोहा की रेती, एक सलाई रिंच, एक छेनी, एक चिमटा, 90 ड्रीलिग पिन, 20 पीस सभी साईज का लेथ मशीन के बगल में रखा हुआ 7.65 mm का अर्द्धनिर्मित पिस्टल सेट, 20 पीस 7.65 mm पिस्टल का अर्द्धनिर्मित बैरल बरामद हुआ। उसके बाद तलाशी के क्रम में 12 बोर की देसी दो नाली बंदुक एक पीस, काला रंग के एक बिन्डोलिया से 12 बोर का ग्यारह जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। तकिया के नीचे से एक 7.65 mm लोडेड देशी पिस्टल,उक्त पिस्टल अनलोड करने पर एक 7.65 mm का जिन्दा कारतूस, 7.65 mm का 6 जिन्दा कारतूस (कुल 07 जिन्दा कारतुस) एवं 7.65 mm का एक पिस्टल का खाली मैगजीन बरामद हुआ। बरामद अवैध हथियार एवं हथियार बनाने वाली सामग्री को विधिवत जप्त किया गया। एसपी शैशव यादव ने यह भी बताया कि कांड का अनुसंधान किया जा रहा है जानकारी मिल रही है कि 6 महीने से यह कारोबार चल रहा था यह मिनी गन फैक्ट्री है। जो, घटनास्थल है इनके आवासीय परिसर के पीछे में बाउंड्री से सटा टीना और ईंटा का बना हुआ एक शेडनुमा मकान के नीचे यानी धरती के नीचे एक औऱ कमरा बना हुआ था। जिसमें सीढ़ी लगा था और अंदर जाने का रास्ता था उसी में यह सब सामान बनाने का काम चलता था। अवैध गन बनाने का कारोबार उसी में चलता था। सभी विन्दुओं पर गहन जाँच चल रही है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन छापामारी की जा रही है शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।