चौरसिया साइकिल स्टोर की दुकान चलाने वाले लक्ष्मण चौरसिया की पुत्री कशिश कुमारी ने बीपीएससी एग्जाम में 67 रैंकिंग प्राप्त की और वह नगर पालिका अधिकारी का पद प्राप्त किया
न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। चौरसिया साइकिल स्टोर की दुकान चलाने वाले लक्ष्मण चौरसिया की पुत्री कशिश कुमारी ने बीपीएससी एग्जाम में 67 रैंकिंग प्राप्त की और वह नगर पालिका अधिकारी का पद प्राप्त किया। पांच बहन और एक भाई में सबसे छोटी कशिश ने यह कारनामा किया। कशिश ने अपनी पढ़ाई बीडी पब्लिक स्कूल से की और ग्रेजुएशन महाराजा कॉलेज से प्रथम श्रेणी में प्राप्त किया। उन्होंने अपनी पढ़ाई घर पर रख कर सेल्फ स्टडी के द्वारा किया और उन्होंने ऑनलाइन सोर्सेस का भी प्रयोग किया। जिसमें उन्होंने कहा कि इसमें मेरे सीनियर का भी योगदान रहा। वह अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को और अपने प्रिय जनों के आशीर्वाद को दिया। मां सुशीला देवी कशिश की मां है, जो गृहणी है। बचपन से ही कशिश सिविल सर्विसेज में जाना चाहती थी। उन्होंने अपनी मेहनत से इस कामयाबी को प्राप्त किया। जिससे उनके परिवार और उनके सारे रिश्तेदारों में खुशी की लहर है उन्होंने अपनी कामयाबी से अपने शहर का नाम रोशन किया है।