AMIT LEKH

Post: लूट की योजना बना रहे छह अपराधी गिरफ्तार, एक पिस्टल व देशी कट्टा सहित तीन बाइक बरामद

लूट की योजना बना रहे छह अपराधी गिरफ्तार, एक पिस्टल व देशी कट्टा सहित तीन बाइक बरामद

फाइनेंसकर्मी लुट का हुआ खुलासा,नगद एक लाख छह हजार सहित टैब बरामद

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के मधुबन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के सेमरा गांव से छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस सहित कई आपत्तिजनक चीजों को बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार लूट की योजना बना रहे इन अपराधियों को पुलिस ने मधुबन थाना क्षेत्र के सेमरा गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने कई सारे हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने छापामारी कर एक देसी कट्टा, एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू, लूट के एक लाख छह हजार रुपए, तीन बाइक और एक टैब बरामद किया है। बताया गया कि इनकी गिरफ्तारी से भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुए लूटकांड का भी खुलासा हुआ है। गिरफ्तार सभी छह अपराधियों में सोनू कुमार, रूपा कुमार, कृष्णा कुमार, मनोहर कुमार, जय शिव कुमार और आलोक कुमार शामिल है जो जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के रहने वाले है। गिरफ्तार अपराधियों में जयशिव कुमार और आलोक कुमार का आपराधिक इतिहास है। मामले को लेकर पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि पहले 5 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई थी। जिनकी निशान देही पर एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया गया। पकड़ीदयाल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि मधुबन के सेमरा गांव में कुछ अपराधियों के इकट्ठा होने की गुप्त सूचना मिली थी। जानकारी मिलने के बाद मधुबन पुलिस के साथ सेमरा गांव में घेराबंदी कर छापेमारी की गई। छापेमारी में पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर एक अन्य अपराधी को भारत फाइनेंस बैंक कर्मी से हुए लूट की रकम और बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।

Recent Post