दैनिक मजदूरी कर रक्सौल से नोनियाडिह जा रहा था मजदूर
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के रक्सौल नहर चौक पर बस के चपेट में आने एक दैनीक मजदूर की मौत हो गई। मृतक का पहचान नोनियाडिह पंचायत के वार्ड नम्बर 9 निवासी रामचन्द्र यादव के पुत्र ललन यादव के रूप में हुआ है। मृतक शहर से मजदुरी कर लौट रहा था अपने घर। घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणो द्वारा घायल ललन यादव को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सुचना मिलते ही नोनियाडिह गांव से सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीणो ने रक्सौल शहर में बड़ी वाहनो पर नॉइंट्री लगाने का मांग करने लगे। घटना स्थल पर पहुंचे रक्सौल थाना के दारोगा राजेश कुमार ने ग्रामीणो को समझा बुझाकर जाम हटवाया। उन्होने बताया कि शाहंशाह कम्पनी की परिवहन निगम से अनुबंधित बस नम्बर बीआर06 पीई 3049 नम्बर से मजदुर की मौत हुई है। घटना के बाद चालक बस छोड़ फरार हो गया है।