पीड़ित लोगों से टेलीफोनिक जानकारी मिलने पर नगर निगम महापौर के अनुरोध पर एक्शन में आई पुलिस
एनजीटी के सख्त आदेश का अनुपालन कराने के लिए महापौर ने दिया है हजारी मेला ग्राउंड में कचरा नहीं गिराने का निर्देश
न्यूज़ डेस्क, बेतिया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। नगर निगम की आउट सोर्सिंग वाली सफाई एजेंसी पाथ्या की गाड़ी शहर के हजारी बगीचा पशु मेला ग्राउंड में आधी रात के बाद पुलिस ने जब्त किया है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया के टेलीफोनिक अनुरोध पर यह कार्रवाई की गई है।
महापौर ने बताया कि कतिपय लोगों द्वारा प्रशानिक रोक के बावजूद पशु मेला ग्राउंड में कचरा फेंकने की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की गई है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बयाया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा नगर निगम प्रशासन के विरुद्ध इसको लेकर कड़ा आदेश पारित किया है। इसको लेकर तत्काल प्रभाव से उनके द्वारा नगर आयुक्त शंभू कुमार के साथ स्थल निरीक्षण कर के पशु मेला ग्राउंड में कचरा फेकने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है। इसके विपरित पाथ्या एजेंसी के द्वारा बीती रात कचड़ा फेंकने को लेकर स्थानीय प्रदूषित होते पर्यावरण और सड़ांध की बदबू के पीड़ित लोग रात में ही उग्र हो गए। इस विरोध की सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति के बाबत महापौर से बात कि तब महापौर ने कचरा फेकने पर पाबंदी की जानकारी देकर दोषियों पर कार्रवाई का अनुरोध किया। तब मुफ्फसिल थाना के गस्ती दल ने कचरा गिरा रहे वाहन को मौके से ही जब्त कर लिया है। नगर निगम महापौर के पर्यावरण संरक्षा को लेकर एक्शन मोड में आने की पूरे नगर निगम क्षेत्र में चर्चा है।