AMIT LEKH

Post: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत चार घायल

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत चार घायल

सोमवार की देर रात्रि में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न विभिन्न जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए

न्यूज़ डेस्क, सुपौल 

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। सोमवार की देर रात्रि में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न विभिन्न जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने सभी जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

फोटो : संतोष कुमार

घायलों में रेफर किए हुए थाना क्षेत्र के बलजोड़ा निवासी रूपेश कुमार उम्र 22 वर्ष वही मधेपुरा जिले के भोकराहा वार्ड नं 7 निवासी जूली देवी उम्र 45 वर्ष है। वही अन्य दो घायलों में थाना क्षेत्र के महेशुआ पंचायत वार्ड नंबर 7 निवासी रामविलास कुमार उम्र 24 वर्ष एवं सुपौल निवासी ओम प्रकाश कुमार उम्र 26 वर्ष है। घटना के संदर्भ में अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ.बीएन पासवान ने बताया कि सभी लोग अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में घायल है। दो लोगों का बेहतर इलाज के लिए अन्यंत्र रेफर कर दिया गया। वही दो लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति में सुधार है। इधर उपचार के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल में घायलों को देखने के लिए परिजनों का हुजूम उमड़ पड़ा।

Recent Post