दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों जिनमें गोरखपुर, वाराणसी व लखनऊ भी सम्मिलित है, वहीँ बिहार के पश्चिम चंपारण जिला सहित नेपाल से सटे अन्य जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए
न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज ब्यूरो
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महाराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों जिनमें गोरखपुर, वाराणसी व लखनऊ भी सम्मिलित है, कस साथ ही बिहार के पश्चिम चंपारण के बगहा क्षेत्र सहित नेपाल के समीपवर्ती अन्य जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।
लोग बाग़ घरों से बाहर निकल कर सुरक्षित महसूस किये। बताया जा रहा है कि भूकंप के तेज झटके कई और राज्यों में भी महसूस किए गए हैं। प्रारम्भिक आकलन के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.4 रही है।
दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में शुक्रवार देर रात तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल में था। जिसके झटके हरियाणा, बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों में भी महसूस किए गए। पहला झटका रात 11 बजकर 32 मिनट पर लगा जो कई सेकेंड तक रहा।