न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी न्यूज़
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। भूकंप से नेपाल में भारी तबाही मची, प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 160 लोगो की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, घर घर में रुदन-क्रंदन जारी है। इस भूकंप हादसे में सरिता सिंह नाम की नगर उप प्रमुख (नेपाल) की मौत हो चुकी है। बताते चलें कि 03 नवम्बर को देर रात 6.4 त्रीवता की भूकंप आई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी मौत के आंकड़े में और वृद्धि हो सकती है। पूर्वी चम्पारण-पश्चिमी चंपारण में भी महसूस हुआ भूकंप का झटका।