वाल्मीकिनगर समेत पड़ोसी देश नेपाल के तराई और पहाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार की मध्य रात्रि लगभग 11.32 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए लगभग 30 सेकंड तक भूकंप के झटके आते रहे
– अमिट लेख, पटेल
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। वाल्मीकिनगर समेत पड़ोसी देश नेपाल के तराई और पहाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार की मध्य रात्रि लगभग 11.32 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए लगभग 30 सेकंड तक भूकंप के झटके आते रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि घर की कुर्सी, टेबल, बेड, पंखे आदि हिलते महसूस किए गए। जिस कारण डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल पड़े। इस बाबत वाल्मीकिनगर स्थित भूकंपरोधी केंद्र के मौसम वैज्ञानिक सुधांशु कुमार ने बताया कि भूकंप का समय रात 11.32 रहा भूकंप की अवधि लगभग 30 सेकंड रही और भूकंप की तीव्रता 6.4 आंकी गई है। इसकी गहराई धरती के नीचे 10 किलोमीटर और अक्षांश और देशांतर 28.84° से 82.19° रहा। भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल के जाजरकोट के नजदीक में लगभग 10 किलोमीटर धरती के नीचे माना गया है। उन्होंने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई है।