AMIT LEKH

Post: पिछले 12 माह से वेतन नहीं मिलने के चलते गंडक बराज के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय व आवास का किया घेराव

पिछले 12 माह से वेतन नहीं मिलने के चलते गंडक बराज के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय व आवास का किया घेराव

वाल्मीकिनगर स्थित जल संसाधन विभाग गंडक प्रोजेक्ट के पीएचइडी इकाई (जलालपूर्ति प्रतिष्ठान) और अतिथि भवन के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने शनिवार की दोपहर कार्यपालक अभियंता रज्जा समीम के कार्यालय व आवास का घेराव किया

–  अमिट लेख, पटेल

वाल्मीकिनगर, ( संवाददाता)। वाल्मीकिनगर स्थित जल संसाधन विभाग गंडक प्रोजेक्ट के पीएचइडी इकाई (जलालपूर्ति प्रतिष्ठान) और अतिथि भवन के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने शनिवार की दोपहर कार्यपालक अभियंता रज्जा समीम के कार्यालय व आवास का घेराव किया। बताते चले की दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का पिछले एक अप्रैल 2021 से लेकर 31 मार्च 2022 तक का बकाया वेतन नहीं मिलने के कारण भुखमरी की स्थिति आ चुकी है एवं छठ दीपावली भी नजदीक आ गई है। इन लोगों की मांग है कि यथाशीघ्र बकाया वेतन का भुगतान किया जाए। पिछला बकाया भुगतान नहीं मिलने के कारण दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जल संसाधन विभाग के सभी इकाइयां संविदा और अनुकंपा पर बहाल कर्मचारियों के बदौलत ही चलाया जा रहा है। सेवा निर्मित के बाद खाली हुए पद पर किसी दूसरे व्यक्ति की बहाली नहीं हुई है। गंडक प्रोजेक्ट के इमरजेंसी सेवा प्रभावित नहीं हो इसके लिए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को रखा गया है। ताकि इमरजेंसी में सेवा सुचारु रूप से निर्बाध गति से जारी रखा जा सके। पिछले 12 माह से वेतन नहीं मिलने से आहत कर्मचारी ने घेराव किया था। इस बाबत पूछे जाने पर गंडक बराज के कार्यपालक अभियंता रज्जा समीम ने बताया कि इन लोगों का वकाया वेतन का पैसा आ चुका है और उन्होंने बताया कि मेरा ट्रांसफर दूसरे जगह हो चुका है और जो नए अधिकारी आएंगे इन लोगों का भुगतान उनके द्वारा कर दिया जाएगा। इसी बात को लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मान गए हैं। प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों में शामिल हैं ओम प्रकाश, हरि राउत,कन्हैया सिंह, नरेंद्र श्रीवास्तव, मंगल बहादुर, संजय प्रसाद, रंजीत कुमार, रघुनाथ राम, उमानंद कुमार, विजय कुमार, मुकेश कुमार, राजीव कुमार, संतोष कुमार, दीपक कुमार, सूरज कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी शामिल रहे।

Recent Post