बगहा पुलिस जिला अंतर्गत सेमरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में शुक्रवार की रात्री पति व पत्नी के आपसी विवाद को लेकर पति ने अपने ही पत्नी को पीट पीट कर हत्या कर दिया है
न्यूज़ डेस्क, बेतिया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत सेमरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में शुक्रवार की रात्री पति व पत्नी के आपसी विवाद को लेकर पति ने अपने ही पत्नी को पीट पीट कर हत्या कर दिया है। स्थानीय लोगो की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचा मृत महिला की शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्यवाही पूरी करते हुए महिला के शव पोस्मार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया। वही पुलिस घटनास्थल स्थल से मृतिका के पति नंदू साह को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है। सेमरा थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मृत महिला की पहचान नंदू साह के 27 वर्षीय पत्नी नंदा देवी के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला को पुलिस ने उसी के घर से मृत अवस्था में कब्जे में लिया। जिसके चेहरे के गाल पर चोट का निशान व उसके गला में काला निशान लगा मिला है। उन्होने बताया कि मृत महिला को पीट पीट कर हत्या करने का मामला प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है,पोस्मार्टम के बाद मामला का सही खुलासा हो पाएगा। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना में हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस गिफ्तार मृतिका के पति नंदू साह को न्यायिक हिरासत बगहा भेजने की करवाई में जुटी हैं।