AMIT LEKH

Post: खेग्रामस का सातवां राज्य सम्मेलन बेतिया में

खेग्रामस का सातवां राज्य सम्मेलन बेतिया में

खेग्रामस के 7वें राज्य सम्मेलन का उदघाटन करने भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य आज बेतिया पहुंच रहे हैं

न्यूज़ डेस्क, बेतिया

–  अमिट लेख

मोहन सिंह बेतिया। खेग्रामस के 7वें राज्य सम्मेलन का उदघाटन करने भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य आज बेतिया पहुंच रहे हैं। सैकड़ों नेताओं-कार्यकर्ताओं का काफिला नानोसती चौक पर उन्हें रिसीव करेंगे।

फोटो : मोहन सिंह

फुलबाड़ी के विधायक गोपाल रविदास, काराकाट के विधायक अरुण कुमार, भोजपुर के विधायक मनोज मंजिल, माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह, एपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी, ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन की राष्ट्रीय महासचिव शशि यादव, विद्यालय रसोइया संघ की नेता सरोज चौबे आदि नेतागण बेतिया पहुंच रहे हैं। उक्त जानकारी मीडिया को संबोधित करते हुए खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड धीरेंद्र झा ने कही। अनुग्रह नारायण सिंह शोध संस्थान के प्रोफेसर विद्यार्थी विकास का भी भूमि सुधार विषय पर व्याख्यान होगा। सम्मेलन में राज्य के सभी 38 जिलों से 2200 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेने बेतिया पहुंच रहे हैं। भाजपा-आरएसएस के खिलाफ दलितों-गरीबों-अक्लियतो का लाल झंडा आंदोलन को मजबूत करने का संकल्प लिया जायेगा। अदानी अंबानी परस्त भाजपा सरकार मजदूरों के अधिकारों पर हमला कर रही है। सम्मेलन से राज्य सरकार पर दबाव बनाया जायेगा कि तमाम भूमिहीनों के मुकम्मल सर्वे के आधार पर नया वास आवास कानून बने! वृद्धा-विकलांग पेंशन बढ़ाए और गरीबों को 200 यूनिट फ्री बिजली दे। सम्मेलन से दलित-गरीबों का 5गारंटी आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया जायेगा। गाज़ा फिलिस्तीन पर इजरायली युद्ध_हमले के खिलाफ कल सुबह नागरिक मार्च निकलेगा। इस मौके पर बीरेंद्र गुप्ता, विधायक सह राज्य अध्यक्ष, खेग्रामस रामेश्वर प्रसाद, राष्ट्रीय संरक्षक सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न सहनी, कार्यकारी राज्य सचिव आदि माले नेता उपस्थित रहे।

Recent Post