AMIT LEKH

Post: झांसा देकर मोबाइल और रूपया लेकर भागने वाला उच्चका हुआ गिरफ्तार

झांसा देकर मोबाइल और रूपया लेकर भागने वाला उच्चका हुआ गिरफ्तार

बेतिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल किशन के पास एक व्यक्ति को झांसा देखकर उसकी मोबाइल और ₹3000 लेकर भाग रहे अपराधी को मौका ए वारदात पर गश्ती पुलिस ने खड़े कर घर दबोचा

न्यूज़ डेस्क, बेतिया

–  अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। बेतिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल किशन के पास एक व्यक्ति को झांसा देखकर उसकी मोबाइल और ₹3000 लेकर भाग रहे अपराधी को मौका ए वारदात पर गश्ती पुलिस ने खड़े कर घर दबोचा। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी, रामनगर थाना के सबुनी ग्राम निवासी अरुण राम 35 वर्ष, पिता लखराज राम है। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Recent Post