AMIT LEKH

Post: शराब के नशे में धुत पुत्र को पिता ने कराया गिरफ्तार

शराब के नशे में धुत पुत्र को पिता ने कराया गिरफ्तार

कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बडहरावा कला पूर्वी पंचायत के बरकुरावा गांव से शराब के नशे मे धुत पुत्र को पिता द्वारा जेल भेज देने का मामला सामने आया है

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी न्यूज़

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बडहरावा कला पूर्वी पंचायत के बरकुरावा गांव से शराब के नशे मे धुत पुत्र को पिता द्वारा जेल भेज देने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर पिता विनय कुमार सहनी ने थाना में दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरा पुत्र रवि रंजन सहनी उर्फ राजू प्रत्येक दिन शराब पीकर आता है और घर के लोगो के साथ गाली गलौज और मारपीट करता है। इसी क्रम में विगत शुक्रवार को वह नशे के हालात में घर आया और घर में रखे सामान को तोड़फोड़ करने लगा मना करने पर मारपीट करने पर उतारू हो गया। मेरे द्वारा 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुलाया गया। पुलिस पहुंच उसको पकड़कर थाना ले गई। पकड़ने के दौरान उसको हल्की चोट लगी है। पुलिस द्वारा उसे सदर अस्पताल मोतिहारी ले जाया गया जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि प्रक्रिया पूरा करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Recent Post