आयोजन में बाल विवाह पर हुई चर्चा
सुमन मिश्रा
अरेराज।प्रखंड के राज्यकिय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिंतामनपुर उर्दू के प्रांगण में अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में मंगलवार को बाल सभा का सफल आयोजन किया गया। अपने संबोधन में मुखिया मयंक शेखर ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं। बाल विवाह देश में एक कुप्रथा है इस पर अंकुश लगाने के लिये अभिभावकों को सजग रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि माता पिता अपने कन्याओं का विवाह करने से पूर्व निर्धारित उम्र का जरूर ख्याल रखे।कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापक अरशद अली ने किया।मौके पर उप मुखिया चंद्रपति देवी, वार्ड सदस्य शेख इश्तेयाक अली , प्रभु महतो, पंकज कुमार, कृष्ण यादव, अजय राम, पंचायत समिति उर्प्रमिल देवी, सरपंच मुन्ना खान, समाज सेवी मृत्यंजय सिंह, माधव राउत, शिक्षक अरशद अली, अवनीश सिंह, चन्दन कुमार पांडेय, रामप्रवेश ठाकुर, मो रहमतुल्लाह, मनोज कुमार, सुशील कुमार तथा मुनीब अहमद उपस्थित रहे।