हमसफ़र ट्रेन के चकिया स्टेशन पर ठहराव से यात्रियों में जश्न का माहौल
न्यूज़ डेस्क ,पूर्वी चंपारण
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी (जिला ब्यूरो )। पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया में दुरगामी एक्सप्रेस हमसफर का बुधवार से ठहराव शुरू हो गया। हमसफर निर्धारित समय पर स्टेशन पर रूकी तो स्टेशन पर मौजूद जनप्रतिनिधी तथा शहर वासियों एवं व्यवसायी समेत अन्य यात्री खुशी से झूम उठे। वहीं स्टेशन पर मौजूद विधायक श्यामबाबू यादव और एडीआरएम जितेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर गणतव्य के लिए रवाना किया।आज से हमसफ़र ट्रेन ने चकिया को अपना हमसफ़र बना लिया।यह ठहराव क्षेत्रीय सांसद सह रेलवे स्टेंडिंग कमिटी के चेयर मैन राधामोहन सिंह के प्रयास से तोहफा यात्रियों को मिला है।इस दौरान विधायक ने कहा कि सांसद राधा मोहन सिंह के प्रयास से चकिया और मेहसी वासियों को नए ट्रेन का ठहराव तोहफा के रूप में मिला है ।जिससे यहां के रेल यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।इस ट्रेन के माध्यम से लोग मुजफ्फरपुर; मोतिहारी, गोरखपुर लखनऊ एवं पुरानी दिल्ली की यात्रा कर सकेंगे। दूसरी ओर मेहसी में मडुआडीह एक्सप्रेस का भी ठहरा शुरू होगी। पूर्व में सांसद राधा मोहन सिंह के प्रयास से मेहसी में एक नया ट्रेन रक्सौल मेहसी मेमू ट्रेन का तोहफा के रूप में मिल चुका है।देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं सांसद राधामोहन सिंह को पूरे पिपरा विधानसभा की जनता की ओर से आभार प्रकट किया। मौके पर सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद,सीनियर डीओएम डॉ निलेश कुमार, सीनियर डीईएन पंकज कुमार, डीईईजी प्रभात कुमार, सीनियर एईन ए. के. मिश्रा,रोहित सिंह,राजीव सिंह उर्फ बुल्लू सिंह ,विजय श्री गुप्ता,रंजीत गुप्ता , संदीप सुल्तानिया, कृष्ण शर्मा, नागेंद्र गुप्ता, अरशद आलम, रवि प्रकाश गुप्ता , अनूप लाल कुशवाहा ,मनीष गुप्ता, विशंभर तुलस्यान, विशाल कुमार, लाल बाबू राम ,साहिल सर्राफ, बब्लू शर्मा, बच्चा प्रसाद, आशुतोष सिंह, बोल बम सिंह, आलोक सिंह,अवधेश सिंह आदि मौजूद थे।