AMIT LEKH

Post: युवक की चाकू से गोंद कर हत्या तो एक अलग घटना में दामाद ने ससुर को मार डाला

युवक की चाकू से गोंद कर हत्या तो एक अलग घटना में दामाद ने ससुर को मार डाला

बसवरिया इमली चौक के पास पिउनी बाग वार्ड नंबर 22 निवासी अफसर हाशमी नामक युवक को अज्ञात हमलावरों द्वारा चाकू से गोदकर हत्या कर दी

शिकारपुर थाना के महुअवा गांव में बेटी के घर गए पिता शेख अनवर की हत्या उसके दामाद ने ही कर डाला

न्यूज़ डेस्क, बेतिया

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों में जहां एक युवक को चाकू से गोद गोदकर हत्या कर दी गई। वहीं, दामाद ने अपने ही ससुर की बेरहमी से हत्या कर दिया। मंगलवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया इमली चौक के पास पिउनी बाग वार्ड नंबर 22 निवासी अफसर हाशमी नामक युवक को अज्ञात हमलावरों द्वारा चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। नगर पुलिस ने शव को कब्जे में कर जीएमसीएच अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पिता जमाई देवान के फर्दवयान पर हत्या कां मामला दर्ज करते हुए एक नाम जब अभियुक्त घुसूकपुरा निवासी नन्हे उर्फ शाहिद अली 20 वर्ष पिता हसमत अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। उधर मंगलवार की रात्रि शिकारपुर थाना के महुअवा गांव में बेटी के घर गए पिता शेख अनवर की हत्या उसके दामाद ने ही कर डाला। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच अस्पताल बेतिया भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Recent Post