नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा मोड़ में मंगलवार को दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़त में दो चालक सहित तीन लोग घायल हो गए
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा मोड़ में मंगलवार को दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़त में दो चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। जिसे परिजनों के सहयोग से तीनों को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों के बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी गांव वार्ड नंबर 10 निवासी महानन्द कुमार उम्र 23 वर्ष उनके चाचा नारायण सरदार उम्र 55 वर्ष एवं नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 24 निवासी आशीष कुमार उम्र 19 वर्ष के रूप में की गई है। घटना के संदर्भ में घायल महानन्द कुमार ने बताया कि अपने चाचा के साथ योगियाचाही गांव अपनी बहन के घर से भरदुतिया कर अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से उनकी भिड़त हो गई। अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.उमेश कुमार मंडल ने बताया घायलों में आशीष कुमार एवं नारायण सरदार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर किया गया है।