जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह पूर्व सांसद पप्पू यादव मंगलवार को त्रिवेणीगंज पहुंचे
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह पूर्व सांसद पप्पू यादव मंगलवार को त्रिवेणीगंज पहुंचे। जहां उन्होंने नगर परिषद वार्ड नंबर 6 निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष रवि कुमार सुमन उर्फ पप्पू भगत और लालपट्टी वार्ड नंबर 17 निवासी पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार यादव के पिता के निधन के बाद दोनों के घर शोक संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा क्रिकेट को लेकर जो इमेज बनाया है। इससे उनकी साख और इमेज खत्म हुई है। क्रिकेट को भी स्वतंत्र रहने नही दिया। आज तक जितना भी क्रिकेट का खेल हुआ भारत को पता था कौन सा पिच सही है कौन सा पिच खराब है। गुजरात में सिर्फ मार्केटिंग करने के लिए और क्रिकेट के पीछे 2024 के चुनाव में राजनीति के लिए क्रिकेट को बलि का बकरा बना देना और गुजरात में लाकर के पीसीआई के अध्यक्ष फिर आपीएल के अध्यक्ष दोनों मिलकर जिस तरीके से सबकों पता था कि ऑफ टाइम के बाद न तो बॉल स्लिम करेगा न कोई फास्ट बॉलर काम कर पाएगा।
इसके बाद जिस तरीके से गुजरात में क्रिकेट खेलवाने का निर्णय लिया ये क्या है? आप हर व्यवस्था व संस्था को ध्वस्त करते जा रहे है। उन्होंने कहा कि बिहार के हर जिले में पहुंचकर पीड़ित परिवार का मदद करने का प्रयास करते रहे है और आगे भी करते रहेंगे। कोशी सीमांचल की जनता ही देश की राजनीतिक भविष्य तय करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने लिए और अपने घर के लिए तैयारी करें। सुपौल के गांधी मैदान में आगामी 2 दिसम्बर को कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर सभी कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा देश में हिन्दू मुस्लिम की राजनीति कर देश बांटने का काम कर रही है। मौके पर शुशील कुमार सुमन अश्वनी कुमार डब्ल्यू विनोद कुमार मो.जब्बार रत्नेश कुमार राय उमेश यादव भोगेन्द्र यादव दीपनारायण मंडल गुलाबचन्द्र बोस प्रमोद कुमार यादव,विवेक कुमार रामानन्द यादव रामनारायण रजक बबलू सिंह त्रिलोक कुमार विजय कुमार आदि मौजूद थे।