आज रोज मंगलवार को दिन के 1 बजे युवा राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड त्रिवेणीगंज विज्ञान महाविद्यालय परिसर में ग्राम चौपाल कार्यक्रम की बैठक आयोजित की गई
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। आज रोज मंगलवार को दिन के 1 बजे युवा राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड त्रिवेणीगंज विज्ञान महाविद्यालय परिसर में ग्राम चौपाल कार्यक्रम की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गरिमामयी उपस्थिति युवा जिलाध्यक्ष अनोज आर्य उर्फ लव यादव शामिल हुए। और तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में ग्राम चौपाल कार्यक्रम के सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही राजद द्वारा चलाए जा रहे ग्राम चौपाल कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। जिसमे आगामी 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर सभी प्रखंड मुख्यालयों के समक्ष ग्राम चौपाल आयोजित किये जाने को लेकर बिचार विमर्श किया गया।जिलाध्यक्ष संतोष सरदार ने कहा कि बिगत नौ बर्षो में केंद्र की भाजपा सरकार ने दलितों पिछडो व वंचित समाज का सिर्फ शोषण किया है। देश की जनता त्राहिमाम कर रही महगाई अपने चरम पर है। इन सभी बातों को लेकर संविधान दिवस पर सभी लोगो को इन सभी मुद्दों से अवगत कराया जाएगा। जिलाध्यक्ष लव यादव ने कहा कि भाजपा द्वारा लायी गयी नई शिक्षा नीति की वजह सबसे ज्यादा नुकसान एससी, एसटी, और वंचित समाज को हो रहा है। केंद्र सरकार की बढ़ती बेरोजगारी नई शिक्षा नीति जातीय जनगणना एवं कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ युवा राजद सभी प्रखंड मुख्यालयों पर 26 नवम्बर को धरना प्रदर्शन कर लोगो को भाजपा की जन विरोधी नीतियों से अवगत कराया जाएगा। बैठक में कहा गया कि शीर्ष नेतृत्व से मिले निर्देश के आलोक में इन मुद्दों को लेकर गांव गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाएगा। तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए लोगो को राष्ट्रीय जनता दल से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। बैठक की अध्यक्ष्ता अखिलेश यादव ने किया। बैठक में ग्राम चौपाल कार्यक्रम में त्रिवेणीगंज प्रखंड संचालन समिति का गठन किया गया जो निम्न प्रकार है। मौके पर अखिलेश यादव भाई नीतीश हरिओम कुमार अभिषेक यादव प्रवेश प्रवीण सज्जन कुमार संत विनोद कुमार यादव विद्यानंद कुमार अनुपम कुमार सूरज चौरसिया गुडडू यादव केशव कुमार आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।