AMIT LEKH

Post: व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद

न्यूज़ डेस्क, मंडल पूर्वांचल

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। के थाना निचलौल अंतर्गत सभी छठ घाटों पर व्रती महिलाएं घाटों पर अपने-अपने दो पहिया, चार पहिया वाहन तथा पैदल पहुंची और समय से बनाई हुई अपनी-अपनी बेदियों पर विधि विधान से पूजन अर्चना की।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

छठ पूजन के मनोरम दृश्य को देख लोगों का मन प्रफ्फुलित हो गया। बहुआर, मिश्रौलिया, गेड़हवा, कनमिसवा, औरहवा, भेडीहारी, झूलनीपुर, रेगहिया, शितलापुर, सहित सभी ग्राम सभा के प्रधनो ने छठ पूजा घाट पूरी तरीके से दूधिया रोशनी में जगमगाया हुआ था। तथा व्रत रखी महिलाओं के लिए चाय नाश्ते और जलपान का भरपूर व्यवस्था किया गया था छठ पूजा देख रेख करने वाले सभी ग्राम सभा के प्रधान घाट पर मौजूद थे ग्राम प्रधान रामनिधि पटेल, राधेश्याम यादव, दिनेश शर्मा, नरसिंह यादव, गौरीशंकर, रामप्रवेश, यह सभी प्रधानों ने चार दिन पूर्व से ही पूजन स्थल की साफ सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था।

छाया : अमिट लेख

सोमवार को सुबह व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया । पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकी प्रभारी मनीष पटेल, तथा शितलापुर चौकी प्रभारी नीरज कुमार, अपने जवानों के साथ भ्रमणशील रहे।

Recent Post