पुलिस अधीक्षक बोले कि इस कार्य आवश्यक कार्य के लिए नगर निगम प्रशासन से किया गया अनुरोध का स्वीकार होना स्वागत योग्य
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। जिला पुलिस कार्यालय (पुलिस लाइन) के मेन गेट पर 8.50 लाख रुपए की लागत वाले 20 फीट ऊंचाई वाले मेन गेट (प्रवेश द्वार) का शिलान्यास मंगलवार को किया गया।
एसपी डी. अमरकेश, महापौर गरिमा देवी सिकारिया, नगर आयुक्त शंभू कुमार, स्थानीय पार्षद सुशील कुमार गुप्ता की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। इस मौके पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि पुलिस प्रशासन आम जनता के साथ हम सबको सुरक्षा देता रहा है। इसको लेकर यह भी जरूरी है कि इसके जिला मुख्यालय के मुख्य आवासन परिसर की भी सुरक्षित और सुविधा जनक आवासन व्यवस्था मुहैया कराई जाय।
यह नगर निगम प्रशासन की जिम्मेदारी थी। इस योजना का शिलान्यास करते हुए मुझे आज खुशी हो रही है। पुलिस अधीक्षक एसपी डी अमरकेश ने कहा कि इस कार्य की आवश्यकता थी। नगर निगम प्रशासन से किये गये अनुरोध का स्वीकार होना निश्चय ही स्वागत योग्य कार्य है। वही नगर आयुक्त शंभू कुमार ने बताया कि इस योजना मेन गेट के साथ में थ्रू आउट ग्रेनाइट, 60 फीट पीसीसी वाला पाथवे, छोटा गार्ड रूम के साथ बाउंड्री की रिपेयरिंग का कार्य भी शामिल है। मौके पर पार्षद इंद्रजीत यादव एवं पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।