अभद्र टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री दोनो को बताई मूर्ख शासक : नीतू
जनसभा आयोजित
न्यूज़ डेस्क, पश्चिम चंपारण
बेतिया (मोहन सिंह) : बेतिया अनुमंडल के अंतर्गत योगापट्टी प्रखंड के ढढवा पंचायत के वर्तमान मुखिया एवम जन सुराज के अनुमंडल अध्यक्ष सुनील कुशवाहा के द्वारा जन सभा का आयोजन किया गया l सभा को संबोधित करते हुए जिला संयोजक कृष्ण बिंद ने पंचायत जनता से आह्वान किए की व्यवस्था परिवर्तन एवं अपने बच्चो के भविष्य के लिए एक बार जन सुराज के साथ कदम में कदम मिलाकर चलिए और गांधी रूपी प्रशांत किशोर के सपनो को साकार कीजिए l वही दूसरी ओर जिला सचिव सिकंदर चंद्रा ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि हमारी बिहार की कानून व्यवस्था एवं शिक्षा व्यवस्था इतनी जर्जर हो गई है कि न ही कानून व्यवस्था से जनता को न्याय मिल रही और न ही युवाओं को निष्पक्ष रूप से रोजगार मिल रही है क्योंकि बिहार के हर एक एग्जाम के प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही प्रकाशित हो जाती है और उसका खामियाजा हमारे राज्य के मेधावी छात्रों को भुगतना पड़ता है इस लिए इस कुव्यवस्था को परिवर्तन करने के लिए सिर्फ और सिर्फ एक ही आशा की किरण है वह है जन सुराज l युवा अध्यक्ष ने संबोधन के दौरान सभी से आग्रह किया कि बिहार के जनता को तीन मुख्य संसाधन शिक्षा, स्वास्थ्य ,एवं रोजगार के लिए ही जन सुराज के साथ जुड़िए l इस पंचायत के मुखिया एवम पूर्व जनसुराज अनुमंडल अध्यक्ष ने अपने पंचायत वासियो से आग्रह किया कि जन सुराज को आपलोग अपना पूर्ण समर्थन दें क्योंकि व्यवस्था परिवर्तन के लिए सबसे अच्छी संगठन है l वही अनुमंडल महिला अध्यक्ष नीतू शाही ने नीतीश कुमार के द्वारा विधान सभा में अभद्र टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री को एवं उपमुख्यमंत्री दोनो को मूर्ख शासक बताई lइस सभा में जिला संयोजक ,जिला महासचिव राघवेन्द्र पाठक, जिला सचिव सिकंदर चंद्रा,अनुमंडल युवा अध्यक्ष गौरव मिश्रा ,महिला अनुमंडल अध्यक्ष सुश्री नितु शाही,महिला जिला अध्यक्ष रश्मि राव,अमर यादव,इस्तेयक , युवा ऊर्जावान साथी किशोर कुशवाहा एवम को दो हवारी उपस्थित रहे|