एकमा में रामाधार सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी एवं नर्सिंग के भवन निर्माण का शिलान्यास
न्यूज़ डेस्क ,सारण
के के सिंह सेंगर
अमिट लेख
छपरा ( प्रमंडलीय ब्यूरो)। एकमा प्रखंड के आमडाढ़ी-पचरुखिया की सीमा पर बापू एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एकमा के परिसर में मंगलवार को विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रामाधार सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी एवं रामाधार सिंह कॉलेज ऑफ नर्सिंग के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास बिहार सरकार के पूर्व मंत्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में समाजसेवी शिवजी सिंह, शिक्षक राजनाथ सिंह एवं महाविद्यालय सचिव ई. जयप्रकाश सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के सचिव ई जयप्रकाश सिंह बताया कि इन कॉलेजों में बीएससी फार्मेसी शाखा में बी. फार्मा व डी. फार्मा और नर्सिंग शाखाओं में एएनएम, जीएनएम व बीएससी (नर्सिंग) का प्रशिक्षण दी जाएगी। ई जेपी सिंह ने भवन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह भवन चार मंजिला होगा। प्रत्येक मंजिल का क्षेत्रफल 12000 वर्ग फुट का यानी कुल क्षेत्रफल 48000 वर्ग फुट होगा।
यह स्थान शोर-शराबे से दूर बेहतरीन शिक्षण हेतु शांतिपूर्ण वातावरण में स्थापित होगा। वहीं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने कहा कि एकमा में इन फार्मेसी एवं नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेजों की स्थापना से सारण जिले के एकमा, मांझी व लहलादपुर प्रखंड सहित सीवान व गोपालगंज जिले के आसपास के इलाकों के कमजोर वर्ग के छात्रों, खासकर छात्राओं को कैरियर संवारने में विशेष लाभ होगा। जो पढ़ाई के लिए बड़े शहरों में जाने में असमर्थ होते हैं।
मौके पर पूर्व मंत्री गौतम सिंह, संस्थान के सचिव ई जयप्रकाश सिंह, शिक्षक राजनाथ सिंह, शिवजी सिंह, अनिल कुमार सिंह, जदयू नेता श्रीप्रकाश सिंह, शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह, भगवान सिंह, महात्तम सिंह, नगर पार्षद रंजीत कुमार सिंह उर्फ युगूल सिंह, पूर्व मांझी प्रखंड प्रमुख श्रीरामकृष्ण सिंह, पूर्व मुखिया श्रीकिशुन सिंह, जाकिर हुसैन अंसारी, राम नारायण सिंह, भाजपा नेता जितेन्द्र सिंह, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष गौरव सिंह किशन, राजीव कुमार शर्मा, ठाकुर सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, लालाबाबू सिंह, प्रो प्रवीण कुमार यादव, नगर पार्षद प्रतिनिधि अवधेश यादव, विजय कुमार, अनिरुद्ध सिंह, शिक्षक ध्रुव नारायण सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह, कमल कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, प्रो इंद्रमणि तिवारी, प्रवीण कुमार, नागेंद्र सिंह, उमाशंकर सिंह, राहुल सिंह, अजीत कुमार, पूर्व जिला पार्षद रुपेश सिंह छोटू, संतोष सिंह, जनक सिंह आदि अन्य क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद थे।