छठ पर्व के दिन चनपटिया में छाया मातम, परिजनों का रोकर हुआ बुरा हाल
सांसद ने घायलों से मिले व उनकी स्थिति का लिया जायजा
न्यूज़ डेस्क ,पश्चिम चंपारण
बेतिया (मोहन सिंह ) : जिले के चनपटिया थानांतर्गत पकड़िया छठ घाट पर सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। हादसे में 9 लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को आनन- फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें पांच लोग खतरे से बाहर बताए गए हैं, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई थी। जिन्हें बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया। जहाँ इलाज के दरम्यान सुरज कुमार (उम्र 30 वर्ष) पिता श्रीकिशुन साह, वार्ड संख्या- 7, चनपटिया की मौत हो गई। बताया जाता है कि उड़ने वाला गुब्बारा फुलाने के दौरान ये हादसा हुआ है।
इसमें 9 लोग घायल हुए, एक की मौत भी हो चुकी है। पांच घायलों का चनपटिया पीएचसी में इलाज चल रहा है और वहीं तीन घायलों को बेतिया जीएमसीएच के आईसीयू में विशेष निगरानी में रखा गया है। घायलों की जानकारी लेते हुए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानीय सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल पहुचे |
घायलों की पहचान
प्रशांत कुमार शर्मा 17 वर्ष, पिता अरुण कुमार शर्मा, बेतिया, विशाल कुमार 8 वर्ष, पिता संतोष चौधरी, वार्ड संख्या- 3, रौशन कुमार 14 वर्ष, पिता स्व. विनोद प्रसाद, वार्ड संख्या- 3, अंकित कुमार 7 वर्ष, पिता संजय साह, पप्पु कुमार 13 वर्ष, पिता रौशन कुमार, पल्लवी कुमारी 15 वर्ष, पिता विजय प्रसाद दुर्गा मंदिर, वार्ड संख्या- 08, किरण कुमारी 14 वर्ष, पिता लालबाबू प्रसाद, दुर्गा मंदिर, वार्ड संख्या- 08, विशाल कुमार 17 वर्ष, पिता लालबाबू साह सोनी सभी थाना चनपटिया के रूप में हुई है। छठ पर्व में इतनी बड़ी घटना के बाद चनपटिया में हाहाकार और परिवारों में चीख पुकार मच गया। मृतक सुरज के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं चनपटिया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।