AMIT LEKH

Post: बैरिया 04 जनवरी भाकपा-माले,तधवानंदपुर पंचायत का 2 रा समेलन हुआ सफल

बैरिया 04 जनवरी भाकपा-माले,तधवानंदपुर पंचायत का 2 रा समेलन हुआ सफल

कॉमरेड अशोक  प्रसाद बने तधवानंदपुर पंचायत के सचिव

भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने किया सम्मेलन का उद्घाटन

13सदस्यीय पंचायत कमिटी का हुआ गठन,जिसमे सर्वसम्मति से अशोक प्रसाद को भाकपा माले तधवानंदपुर पंचायत का चुना गया सचिव

18जनवरी 2024 को भाकपा माले करेगी बैरिया प्रखंड मुख्यालय का घेराव-  सुरेंद्र चौधरी

मौके पर दस लोगों ने भाकपा-माले की सदस्यता लिया

न्यूज़ डेस्क,पश्चिम चंपारण

स्थानीय संपादक

अमिट लेख

बेतिया (मोहन सिंह) : कार्यक्रम की शुरुवात झंडोत्तोलन से हुआ जिसमें पार्टी के वरिष्ठ योगेन्द्र  महतो ने किया झंडोत्तोलन। दिवंगत शहिदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया। उद्घाटनकर्ता सुनील कुमार राव ने कहा कि पंचायत में जनमुद्दों को संगठित करने और संघर्ष खड़ा करने,सीएम भर्ती, ब्रांच गठन, लोकसभा चुनाव की तैयारी का निर्णय लिया गया है !

भाकपा माले अंचल कमिटी सदस्य कॉमरेड बिनोद कुशवाहा रहे सम्मेलन के पर्यवेक्षक और हारून गद्दी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे |व्यापक ग़रीबों , नौजवानों ,मज़दूर और किसानों को संगठित कर 2024 में हर बूथ पर BJP को दिया जाएगा शिकस्त! उन्माद और उत्पात की मोदी सरकार को देश की जनता उखाड़ फेंकेगी । माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि सभी भूमिहीनों को 5-5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान देने, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों, समूह और के सी सी लोन माफ करने, बिजली बिल गड़बड़ी दूर करने और दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने आदि मांग को लेकर 18 जनवरी को बैरिया प्रखंड कार्यालय पर विशाल प्रर्दशन किया जाएगा। सम्मेलन में 13 सदस्यों की कमिटी का चुनाव हुआ। चुनें गए कमिटी सदस्यों में सुरेंद्र साह, अशोक चौधरी, अनिरुद्ध महतो,अवध बिहारी पटेल, ठाकुर साह, बलीराम महतो, रमेश पटेल, हरदेव महतो, आशा राम, शंभू राम,राज किशोर पटेल, योगेन्द्र महतो और रामबाबू पटेल है

Recent Post