AMIT LEKH

Post: अनियंत्रित बाइक पुल से टकराई सवार गंभीर

अनियंत्रित बाइक पुल से टकराई सवार गंभीर

अनियंत्रित बाइक पुल से टकराई सवार गंभीर

न्यूज़ डेस्क,सुपौल

संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो

अमिट लेख

सुपौल : जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला जरैला गांव मुख्य मार्ग पर आज रोज शनिवार को डुमरिया चौक समीप एक बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर पुल में जोड़दार टक्कर मार दी। इस कारण बाइक सवार की स्थिति गंभीर हो गई। गंभीर बाइक चालक थाना क्षेत्र के मचहा गांव वार्ड नंबर 10 निवासी महेश कुमार उम्र 20 वर्ष है। घटना के संदर्भ में  जख्मी युवक के परिजनों ने बताया कि कल इनकी बहन की शादी है। इसलिए अपनी पत्नी की विदागरी के लिए सिमराही जा रहे थे।

अनियंत्रित बाइक पुल से टकराई सवार गंभीर

तभी जाने के क्रम में डुमरिया पुल के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। इसमें बाइक चालक महेश कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को उपचार के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. श्रवण कुमार के द्वारा जख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

Recent Post