AMIT LEKH

Post: पिकअप वैन पर अंधाधुंध गोली चलाने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने धर-दबोचा

पिकअप वैन पर अंधाधुंध गोली चलाने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने धर-दबोचा

जिला ब्यूरो, नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

पुलिस ने मुर्गा कारोबारी के चालक और उप चालक को गोली मारने की घटना का उद्घभेदन करते हुए, चार अपराधियों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। पुलिस ने मुर्गा कारोबारी के चालक और उप चालक को गोली मारने की घटना का उद्घभेदन करते हुए, चार अपराधियों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा और चार कारतूस भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि एक मुर्गा कारोबारी सलमान ने ही अपराधियों से मिलकर लूट की योजना बनाई थी। इस घटना में कुल 7 अपराधी शामिल थे जिसमें से 4 अपराधियों की गिरफ्तार किया गया है वही 3 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। चौतरवा थाना क्षेत्र के हमीरा के समीप एनएच 727 पर 24 मार्च को अपराधियों ने गोली चलाई थी जिसमें चालक और खलासी को गोली लगी थी जिनका इलाज यूपी के गोरखपुर में चल रहा है। घटना के बाद से एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है।

Recent Post