बेतिया डेस्क से मोहन सिंह की कलम :
पिपरपाती और दिउलिया गांव के बीच सरेह में अचानक नीलगाय से भीषण टक्कर हो गई
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (विशेष संवाद)। मैनाटांड थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव में बाइक पर सवार पिता-पुत्र की दुर्घटना में पिता की मौत हो गई। जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल बताया जाता हैक खबर सुनकर गांव में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरपाती निवासी सुनील कुमार यादव और उनके 15 वर्षीय पुत्र अंकित उर्फ गोलू कुमार यादव गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर पार्ट्स खरीदने मैनाटांड बजार जा रहे थे, उसी दौरान पिपरपाती और दिउलिया गांव के बीच सरेह में अचानक नीलगाय से भीषण टक्कर हो गई। टकरार के बाद बाइक पर सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना के बाद आनन-फानन में मैनाटांड अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों घायलों को बेतिया रेफर कर दिया गया। पुत्र की स्थिति में कुछ सुधार हुई, लेकिन पिता की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेतिया से रेफर कर दिया गया। परिजनों ने गोरखपुर भी इलाज कराया जहां डॉक्टर ने रेफर कर दिया। परिजनों ने सुनील को बेहतर इलाज की तैयारी को लेकर घर आये. मैनाटांड से नेपाल के बीरगंज ले जाने के क्रम रास्ते में ही शुक्रवार की सुबह सुनील यादव की मौत हो गई। यह देख परिजनों में चीख-चीत्कार मच गया। पिता के मौत के बाद रो रोकर बुरा हाल है। इधर बता दें कि मृतक का एक 16 वर्षीय पुत्र अंकित उर्फ गोलू कुमार, 17 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी व 2 वर्षीय पुत्री सलोनी है। जिसकी भरण-पोषण पर आफत आ गई है।