AMIT LEKH

Post: ज़ीएमसीएच के निचले तल में घुसा बारिश का पानी

ज़ीएमसीएच के निचले तल में घुसा बारिश का पानी

बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :

पूरे जिले में हो रही झमाझम बारिश से जहां किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है और धान की रोपनी शुरू हो गई है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मंगलवार की सुबह से पूरे जिले में हो रही झमाझम बारिश से जहां किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है और धान की रोपनी शुरू हो गई है।

वहीं, नगर का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। जगह-जगह हुए जल जमाव एवं कीचड़ के कारण लोगों को भारी कन्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जीएमसीएच बेतिया के निचले तल में पानी घुस जाने के कारण मरिजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Recent Post