AMIT LEKH

Post: रामनगर प्रखंड के उत्तरी इलाके में बाढ़ का पानी

रामनगर प्रखंड के उत्तरी इलाके में बाढ़ का पानी

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बाढ़ का पानी घुसकर मचा रही तबाही दोन के कई इलाके पानी पानी

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। लगातार दो दिनों से हो रहीं भारी बारिश के बाद रामनगर प्रखंड के उतरी इलाको में बाढ़ का पानी घुस क़र तबाही मचा रहा है।

फोटो : नदीम खान “क्या”

दरअसल गंडक के साथ साथ पहाड़ी नदी मसान भी उफ़ान पर है इसी के कारण सड़क से घर तक सिर्फ पानी ही पानी ग्रामीणों कि जिंदगानी में मानों आफत मुसीबत बन गया है। रामनगर प्रखंड के गुदगुदी पचांयत के हरिहरपुर में दर्जनों घरो में मसान नदी का पानी घुस गया है। वहीं दोन के कई गांव में लोगों के घरो तक पहाड़ी नदियों का पानी पहुंच क़र मुसीबत खड़ी क़र दिया है।

लिहाजा इन गांवों से प्रखंड मुख्यालय आने वाले सड़कों के बिचो बिच पानी बहने लगा है औऱ बाढ़ के कारण पानी में आवागमन बाधीत हो गया है। आलम यह है कि रामनगर के दोन, बलुआ औऱ सिंगाही समेत इमरती कटहरवा औऱ शेरहवा में भी बाढ़ से सैकड़ों लोग आफत में घिर गए हैं । इधर रामनगर प्रखंड के हीं सपही पंचायत के इमरती कटहरवा गाँव के समीप कई किसान नदी के उस तरफ़ बाढ़ में फंस गए हैं लिहाजा रामनगर के सीओ नें एसडीआरएफ कि टीम को रेस्क्यू के लिए सूचित क़र दिया है। ताकि बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सकें । इधर बाढ़ में फंसे लोग सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने औऱ खाने पीने कि मदद को लेकर सरकार औऱ प्रशासन से गुहार लगा रहें हैं।

Recent Post