AMIT LEKH

Post: वाद-विवाद मारपीट में प्राथमिकी दर्ज

वाद-विवाद मारपीट में प्राथमिकी दर्ज

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

भेडिहारी निवासी मंजू देवी पति मुन्ना कुमार वर्मा ने थाने में आवेदन दे चार लोगों के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र भेडिहारी निवासी मंजू देवी पति मुन्ना कुमार वर्मा ने थाने में आवेदन दे चार लोगों के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।उसने अपने अपने आवेदन में लिखा है की 9 जुलाई को दोपहर तारा देवी मेरे दीवार पर गोबर फेंक रही थी। मना करने पर मुझे गाली देते हुए अपने बच्चे आशीष कुमार, सोनू कुमार और आरती कुमारी को बुलाया। उक्त सभी लोग अपने हाथ में लोहे का रोड, दाब और लाठी ले कर आए और मुझे मारने लगे।

मुझे पीटता देख मेरे पति मुझे बचाने आए तभी उन लोगों के द्वारा रॉड से मेरे पति के सिर पर मारा गया। जिससे उनका सिर फट गया और खून बहने लगा। साथ ही मेरे साथ भी उन लोगों ने बुरी तरह से मार पीट किया। हम लोगों को मरा समझ कर छोड़ कर चले गए। इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 65/24 दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Recent Post