AMIT LEKH

Post: विधायक की आँख मिचौली से दस वर्षो से कुड़िया में व्याप्त है सड़क त्रासदी

विधायक की आँख मिचौली से दस वर्षो से कुड़िया में व्याप्त है सड़क त्रासदी

विशेष ब्यूरो सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

आम जनमानस है काफी परेशान

10 सालों से यहां के लोग काफी परेशान है, हर वर्ष बरसात मे ये सड़क गायब हो जाती है

माननीय विधायक जी को लेकर लोगों का गुस्सा

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

सुशांत सिंह
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए. एल. न्यूज़)। मोतिहारी जिले के पिपरा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़िया के वार्ड नंबर 1 राघव प्रसाद सिंह के घर से लेकर परमेश्वर राम के घर तक लगभग 1 किलोमीटर का सड़क लगभग 10 सालों से जर्जर स्थिति में है।

फोटो : सुशांत सिंह

यहां के विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव पिछले 10 सालों से इस रोड को बनवा रहे है। जब-जब चुनाव आता है तब-तब रोड का टेंडर निकलवाते है। चुनाव बाद पता नही 5 सालों के लिए वह टेंडर कहा चला जाता है?

छाया : अमिट लेख

आम जनता है काफी परेशान :

इस बार लोगो मे काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। सभी जनता विधायक जी से काफी नाराज है।

Recent Post