AMIT LEKH

Post: नदी में डूबने से बालक की मौत, पसरा मातमी सन्नाटा

नदी में डूबने से बालक की मौत, पसरा मातमी सन्नाटा

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद के वार्ड नंबर सोलह में स्थित बघला नदी में शनिवार को डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक बालक बघला नदी बांध पर पर रह रहे मो. अल्लाउद्दीन का पांच वर्षीय पुत्र रब्बान था। मिली जानकारी के अनुसार रब्बान अपने अन्य बालक साथियों के साथ नदी बांध के किनारे में खेल रहा था। उसी समय बालक फिसल कर गहरे पानी में चला गया। बालक को डूबते देख अन्य साथियों ने हो- हल्ला मचाया। हल्ला सुनकर जुटे ग्रामीणों में कुछ ग्रामीण नदी में कूदे और डूबे बालक की खोजबीन करने लगे। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने डूबे बालक को बाहर निकाला। लेकिन तब तक बालक ने दम तोड़ दिया। रब्बान दो भाइयों में छोटा था। उसकी मौत से घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां-पिता रह-रह कर बालक के शव से लिपटकर बेहोश हो जा रही थी। इधर, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।

Recent Post