AMIT LEKH

Post: नाली निर्माण को लेकर मापी सम्पन्न वार्ड वासियों को मिलेगी सुविधा

नाली निर्माण को लेकर मापी सम्पन्न वार्ड वासियों को मिलेगी सुविधा

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

वार्ड वासियों में हर्ष व्याप्त, मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव का जताया आभार

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद के वार्ड नंबर बीस में दुर्गा मंदिर से पंचमुखी चौक होते हुए बंसी चौक तक करीब बाईस सौ फीट पक्की नाली निर्माण का कार्य संपन्न होना है। नाली निर्माण का कार्य होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर नहीं बहेगा। जिससे बारिश के दिनों सहित अन्य मौसम में भी स्थानीय वार्ड वासियों को काफी सुविधा होगी। नाली निर्माण को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल वार्ड पार्षद सह व्यापार संघ के अध्यक्ष सज्जन कुमार अग्रवाल के उपस्थित में मापी कार्य को सम्पन्न कराया गया। जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल ने बताया कि पिछले बोर्ड की बैठक में नाला निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया था। कल शुक्रवार को दुर्गा मंदिर चौक से बंसी चौक तक सड़क मार्ग के पूर्वी भाग में बाईस सौ फीट का मापी का कार्य पूरा संपन करा लिया गया है। इस मापी को सशक्त कमिटी की बैठक में चर्चा किया जाएगा कि कितनी लागत से नाली का निर्माण होना है।

उन्होंने बताया कि गांधी पार्क के जीर्णोद्धार के लिए भी मापी किया गया है। साथ ही नगर परिषद वार्ड नंबर पांच में भी नाला का निर्माण होना है गौरतलब हो कि नाली निर्माण के लिए काफी समय से मांग की जा रही थी। इस मांग को मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव के द्वारा गंभीरता से लेते हुए नाली निर्माण को लेकर बीते दिन बोर्ड की बैठक प्रस्ताव पारित किया गया । उक्त नाली निर्माण कार्य के लिए मापी होने से वार्ड वासियों में हर्ष व्याप्त है और उन्होंने नगर प्रशासन का आभार जताया है।

Recent Post